बिजनौर के नूरपूर में शहीद तिराहे के पास कार से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई। महिला दिव्यांग थी और कस्बे में भीख मांगकर गुजारा करती थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे शहीद तिराहे के पास तेज रफ्तार कार ने दिव्यांग महिला को कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान मुन्नवर जहां (40) निवासी ग्राम शहबाजपुर कलां थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद के रूप में हुई। मृतका कस्बे में भीख मांगकर गुजर करती थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार चालक कार सहित फरार हो गया।