मुंबई . बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें उनके साथ करीना कपूर नजर आ रही हैं. ट्रेलर काफी मजेदार है और इसे फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

ट्रेलर में देखा जा सकता है कि मोना सिंह ने आमिर खान की मां का रोल निभाया है. इसमें आमिर के किरदार के बचपन से लेकर जवानी तक के सफर को दिखाया गया है. वह कभी सिख लुक में नजर आ रहे हैं, तो कभी आर्मी मैन के गेटअप में. वह हर लुक में कमाल के लग रहे हैं. ट्रेलर में वॉर सीक्वेंस की झलक भी देखने को मिल रही है. वहीं करीना कपूर ने आमिर के लव इंटरैस्ट का रोल प्ले किया है.

इस फिल्म में आमिर खान और करीना के अलावा नागा चैतन्य, मोना सिंह जैसे सितारों ने काम किया है. मूवी का निर्देशन ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ फेम अद्वैत चंदन ने किया है. ये फिल्म हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम हैंक्स की ‘फोरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है, जो 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

मालूम हो कि इससे पहले आमिर खान और करीना कपूर ने ‘थ्री इडियट्स’ में साथ काम किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. वहीं आमिर खान चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं. पिछली बार वह ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में नजर आए थे, जो साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख के साथ काम किया था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.