नई दिल्ली। आमिर खान के फैन्स बेसब्री से उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। फिल्म का ट्रेलर तो आ चुका है, लेकिन इसके आते ही लोगों ने इस फिल्म का बायकाट करना शुरू कर दिया है। इंटरनेट मीडिया पर ‘बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा’ काफी ट्रेंड कर रहा है।
बता दें कि आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है, जिसमें टॉम हैंक्स लीड रोल में थे। ओटीटी पर भी ये फिल्म मौजूद है। फिल्म को कापी करने को लेकर भी लोग काफी नाराज हैं। लोगों का आरोप है कि आमिर खान पहले ऐसे बहुत से विवादित बयान दे चुके हैं, जो भारतीय सभ्यता और संस्कृति के खिलाफ है। लोग आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव के पुराने विवादित बयान का एक बार फिर विरोध करते दिख रहे हैं।