नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी मंगलवार को परिवार सहित एक सड़क हादसे का शिकार हो गए. यह हादसा कर्नाटक के मैसूर में हुआ. हादसे के वक्‍त उनके साथ कार में उनकी पत्‍नी, बेटा और बहू भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में उनके बेटे और बहू को गंभीर चोटें आई हैं और उनकी हालत गंभीर है. उपचार के लिए सभी को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, जिस वक्‍त यह हादसा हुआ वह कार से मैसूर (कर्नाटक) के नजदीक बांदीपुरा जा रहे थे. उनकी कार कड़ाकोला में दुर्घटनाग्रस्‍त हुई. इस हादसे में उनकी कार का अगला हिस्‍सा बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया.