मुम्बई। राजस्व खुफिया निदेशालय ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 50 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है. इसके साथ ही अधिकारियों ने तस्करी करने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. डीआरआई को खुफिया जानकारी मिली थी कि अदीस अबाबा से भारत के लिए हेरोइन की तस्करी की जा रही है.
राजस्व खुफिया निदेशालय ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त कर ली. इसके साथ ही तस्करी करने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक इथियोपियाई नागरिक 50 करोड़ की हेरोइन लेकर आ रहे थे. मुंबई एयरपोर्ट पर डीआरआई के अधिकारियों ने एक ऑपरेशन के दौरान आरोपियों को 7.9 किलोग्राम पाउडर हेरोइन के साथ पकड़ा लिया. मार्केट में इसकी कीमत 50 करोड़ रुपये आंकी गई है.
DRI के मुंबई जोनल यूनिट की ओर से खुफिया जानकारी के आधार पर ये कार्रवाई की गई है. डीआरआई को जानकारी मिली थी कि 25 नवंबर को अदीस अबाबा से मुंबई जाने वाले यात्रियों द्वारा भारत में कुछ नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है.