मेरठ| मेरठ से सटे बहसूमा गांव अकबरपुर सादात में विपिन भाटी हत्याकांड में नामजद आरोपियों की 24 घंटे बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़ित परिवार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

गांव अकबरपुर सादात में विपिन भाटी की संपत्ति के विवाद में शुक्रवार को भाई अरविंद ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसकी पत्नी सुंदरी को भी जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने की कोशिश की गई थी। मृतक विपिन भाटी के साले रवि ने विपिन के बीएसएफ में तैनात भाई अरविंद, भाभी पिंकी व मां किरणवती और पिता ऋषिपाल के खिलाफ हत्या मुकदमा दर्ज कराया है।

अकबरपुर सादात में भाई विपिन व अरविंद के बीच संपत्ति को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। इस दौरान रिश्तेदारों व ग्रामीणों की हुई पंचायत में भी कोई नतीजा नहीं निकला। पिता ऋषिपाल ने तमाम संपत्ति को छोटे पुत्र अरविंद के नाम करने की घोषणा कर दी थी। छोटे भाई प्रवीण की मौत के बाद उनके बच्चों की परवरिश कर रहा विपिन इस बात से बुरी तरह से आहत था। उसने विरोध किया तो दोनों भाइयों में तनातनी बढ़ गई और बीएसएफ में तैनात अरविंद भाटी ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस 24 घंटे बीतने के बाद भी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना के बाद शुक्रवार रात पुलिस ने मृतक विपिन की मां किरणवती को थाने लाकर पूछताछ की। लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं दर्शा रही है।

मेरठ कॉलेज में छात्रा पर छींटाकशी का विरोध करने पर तीन छात्रों ने एक छात्र की पिटाई कर दी। छात्रा बीच-बचाव में आई तो उसके साथ अभद्रता की गई। लालकुर्ती पुलिस ने चारों छात्रों का 151 में चालान कर दिया। छात्रा को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

मवाना खुर्द निवासी हिमांशु बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ कॉलेज में बैठा था। कसेरवा कला शामली निवासी दरोगा पिंकी देशवाल का बेटा सक्षम देशवाल, हर्ष यादव, शिव कुमार निवासी छोटा बाजार लालकुर्ती आए और छात्रा और हिमांशु को देखकर हंसने लगे। छात्रा और हिमांशु ने विरोध किया तो तीनों ने हिमांशु की पिटाई करनी शुरू कर दी।

जान से मारने की धमकी तक दे दी। सूचना पर लालकुर्ती पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा और चारों छात्रों को हिरासत में ले लिया। थाने में छात्रा के परिजन भी पहुंचे और उन्होंने किसी प्रकार की कार्रवाई से इन्कार कर दिया। बेटे की सिफारिश में दरोगा पिंकी भी पहुंच गए।

पुलिस ने चारों छात्रों का 151 में चालान कर दिया। एसओ लालकुर्ती योगेंद्र कुमार ने बताया कि छेड़छाड़ का मामला नहीं है। एक छात्रा अपने साथ पढ़ने वाले साथी के साथ बैठी थी। इसी बात पर तीन युवकों ने आकर युवक-युवती से अभद्रता कर दी।

पूर्व मंत्री हाजी याकूब की हापुड़-मेरठ रोड पर स्थित बंद पड़ी मीट फैक्टरी में पुलिस पिकेट की मौजूदगी में चोरों ने करीब 13 लाख की कीमत का विद्युत केबल चोरी कर लिया। 31 मार्च, 2022 को फैक्टरी सील होने के बाद चोरी की यह पांचवीं बड़ी घटना है। कंपनी के केयरटेकर ने थाना लोहिया नगर में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के अधिवक्ता धर्मेंद्र यादव के अनुसार, हापुड़-मेरठ रोड पर गांव अल्लीपुर में पूर्व मंत्री हाजी याकूब की अल फहम मीटेक्स के नाम से फैक्टरी है। जो इन दिनों सील है। फैक्टरी के केयरटेकर दीन मोहम्मद के अनुसार शनिवार दोपहर वह फैक्टरी में पहुंचा तो देखा कि पुलिस पिकेट की मौजूदगी में चोरों ने फैक्टरी की मैन विद्युत आपूर्ति का 13 लाख कीमत का केबल चोरी कर लिया।

लोहियानगर थाना क्षेत्र के गुलजार नगर काॅलोनी निवासी शहाना पत्नी वाहिद ने तहरीर में बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री ने घर के बराबर में स्थित प्लाॅट में कूड़ा डाल दिया। जिसका डाॅक्टर ने विरोध किया और उसकी बेटी के साथ अभद्रता कर दी। किशोरी का पिता डाॅक्टर के घर शिकायत लेकर पहुंचा तो उसके साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि कुछ देर बाद डॉक्टर अपने साथ कई लोगों को लेकर उनके घर में घुस आया और फिर मारपीट की। बीच-बचाव में आई किशोरी से आरोपियों ने मारपीट की। पेट में लात लगने से उसकी तबीयत बिगड़ गई। सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची और किशोरी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

लोहियानगर थाना क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी निवासी फुरकान ने बताया कि कई महीने पहले पड़ोसी से मामूली कहासुनी को लेकर विवाद हो गया था। शनिवार शाम वह घर के बाहर बैठा था तभी पड़ोसी ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। विरोध करने पर डंडे से हमला किया और पथराव कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

मेरठ के भावनपुर थाना स्थित कोरल स्प्रिंग कालोनी के पीछे जंगल में गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना पर इंस्पेक्टर अतर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पशुओं की अस्थियां और गोवंश की खाल मिली। वहीं अब्दुल्लापुर स्थित पेट्रोल पंप के पीछे कुएं में भी पन्नी के बोरे पड़े हैं, जिनमें गोवंश के अवशेष होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि कुआं गहरा होने से बोरे नहीं निकाले जा सके। मामले की जानकारी मिलने के बाद विहिप महानगर गोरक्षा प्रमुख अर्जुन राठी, संदीप खटीक, मोहित राठौर, सागर सिंह, सत्यम चौधरी, शुभम, दीपक सीवाच, अमन, मोहित चौहान ने मौके पर पहुंचकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर अतर सिंह ने बताया कि जंगल में पशुओं की अस्थियां मिली हैं। पशु चिकित्सक द्वारा जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में शनिवार को कार सवार दबंगों ने दिनदहाड़े एक युवक के अपहरण का प्रयास किया। इंदिरापुरम कॉलोनी निवासी अरुण सागर ने तहरीर में बताया कि शनिवार दोपहर वह किसी काम से परतापुर पुलिस चौकी के पास गए थे। वहां नीले रंग की स्विफ्ट कार में सवार चार लोगों ने आवाज देकर बुलाया और गाली-गलौज करते हुए उन्हें गाड़ी में डालकर अगवा करने की कोशिश की। अरुण के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने कार सवारों को ललकारा तो आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।