मेरठ। स्वतन्त्रता की 75वीं वर्षगॉठ के पावन अवसर पर पूरे देश में मनाये जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव-2022” के तहत आज पुलिस लाईन्स, मेरठ में प्रातः 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। इस बार भारत सरकार द्वारा आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस की थीम “मानवता के लिए योगा” घोषित की गयी है । उक्त योग शिविर में राजीव सभरवाल अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ, प्रवीण कुमार पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र मेरठ, प्रभाकर चौधरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ एवं जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी व जनपद के समस्त शाखा,कार्यालय आदि से अराजपत्रित अधिकारी, कर्मचारीगण एवं पुलिस लाईन्स से सभी मदों,कार्यालय में नियुक्त कर्मचारियों ने भाग लिया। योग के समय निर्धारित ड्रेस आर्डर ब्लू ट्रैक पेन्ट (लोवर) और व्हाइट टी शर्ट में सभी लोग सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के दौरान “कोविड प्रोटोकाल” का पालन किया गया।

राजीव सभरवाल अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ के आगमन के उपरांत उपस्थित समस्त अधिकारीगण की उपस्थिति में सर्वप्रथम सामूहिक योग शिविर में राष्ट्रगान से योग शिविर का शुभारम्भ किया गया। योग शिविर में योगाचार्य डॉo पंकज योगी, योगी बबलू ठाकुर, योगी कमल वर्मा, योगी नीरज, योगी राजवीर पाल, योगी अजय, योगी राणा एवं महिला प्रशिक्षक सीमा व्यास द्वारा योग दिवस प्रोटोकॉल के अनुरूप विभिन्न योगासन कराये गये। जिनमें क्रमशः संधि योग, स्कन्द संचालन क्रिया, घुटना संचालन, ताडासन, कटि चकरासन, अर्द्ध चकरासन, त्रिकोण चकरासन एवं बैठकर करने वाले आसनों में क्रमशः—भद्रासन/बज्रासन, भुजंग आसन, सलावासन आदि व प्रणायामों में क्रमशः—गहरी लंबी सांस, अनुलोम/विलोम, कपालभाति प्रणायाम, भ्रामरी प्रणायाम, शीतली प्रणायाम कराये गये। जिसके उपरांत योगा टीम द्वारा ध्यान कराया गया। तदोपरांत शांति पाठ के साथ योग शिविर का समापन किया गया । उक्त योग शिविर से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें मुकेश सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाईन्स, मेरठ द्वारा पूर्ण करायी गयीं।