हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा और जलाभिषेक को लेकर हिन्दू संगठन और पुलिस-प्रशासन आमने-सामने आ गया है. एक तरफ हिन्दू संगठन ने सोमवार को यात्रा निकालने का ऐलान किया है तो दूसरी तरफ पुलिस-प्रशासन ने अनुमति देने से साफ इंकार कर दिया है. अब प्रशासन की तरफ से ताजा बयान आया है. प्रशासन ने बताया कि यात्रा के ऐलान के मद्देनजर दो दिन तक नल्हड़ महादेव शिव मंदिर जाने पर रोक लगाई गई है.
जानकारी के मुताबिक, हिन्दू संगठनों के ऐलान के बाद पुलिस-प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है. नूंह के नल्हड़ महादेव शिव मंदिर जाने पर दो दिन की रोक लगाई गई है. आम आदमी और मीडिया को भी मंदिर जाने की इजाजत नहीं दी गई है. मंदिर प्रशासन और पुलिस की तरफ से अनुमति पास जारी किए जाएंगे. वही लोग मंदिर में जाकर जलाभिषेक कर सकते हैं. बिना अनुमति पास वालों को मंदिर में अनुमति नहीं दी जाएगी.
ऐहितयात के तौर पर मंदिर के आसपास केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. नूंह में इस समय ITBP, CRP और हरियाणा पुलिस का पहरा है. सुरक्षाबलों को हर घटनाक्रम पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.