नई दिल्ली. आखिरकार लंबे इंतजार के बाद राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी जेईई मेन/JEE MAIN के प्रवेश पत्र को जारी कर दिया है। अब इसे डाउनलोड करने का लिंक एक्टिवेट हो चुका है। जिन उम्मीदवारों ने इस बहुचर्चित परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अपना प्रवेश पत्र राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर मांगी जा रही जानकारी जैसे पंजीयन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज कर के लॉगिन करना होगा।

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से जेईई मेन/JEE MAIN 2022 के सत्र 1 परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 जून, 2022 को किया जाएगा। परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर सभी तरह की कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र पर उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय, और परीक्षा से जुड़ी जरूरी गाइडलाइन दी गई है। बता दें कि उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र लेकर ही केंद्र पर पहुंचना होगा अन्यथा उन्हें केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा।

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं-:
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
अब होम पेज पर दिखाई दे रहे JEE Main 2022 के प्रवेश पत्र से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।
अब आपका प्रवेश पत्र सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।