मेरठ। पूठा गांव में स्थित इंडियन ऑयल के डिपो के पास तेल का खेल चल रहा था। एसएसपी ने साइबर क्राइम और एएचटीयू थाने से अवैध रूप से चल रहे तेल गोदाम पर छापा डलवाया। मौके से 500 लीटर तेल बरामद हुआ है। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि संबंधित थाना पुलिस की भूमिका की भी जांच की जाएगी।