भिंड. मध्य प्रदेश के भिंड जिले में दर्दनाक हादसा हुआ. शादी के महज 13 दिन बाद उत्तर प्रदेश के दूल्हे की मौत हो गई. दुल्हन हाथों की मेहंदी देखकर लगातार रोए जा रही है. उसे देखकर घरवालों का बुरा हाल है. पुलिस ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपनी बहन को उसके घर छोड़ने जा रहा था. इस दौरान एक कार ने उसे टक्कर मार दी. हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के मुताबिक, हादसा उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के निवासी हरि ओम, उम्र 21 वर्ष, पुत्र सूरजपाल के साथ हुआ. वह अपने घर से बाइक पर बहन को छोड़ने जा रहा था. हरि की बहन भिंड के रौन थाना इलाके के ररूआ गांव में रहती है. जब उनकी बाइक मिहोना थाना इलाके के गोपालपुरा स्टेट हाईवे पर पहुंची तो एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. इस भिड़ंत में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे तत्काल रौन अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय भिंड रेफर कर दिया.
अस्पताल आने से पहले ही उसकी सांसे थमने लगीं. अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने हरिओम की मौत की पुष्टि की. उसके बाद उसकी लाश को मॉर्चुरी में रखवा दिया गया. यहां उसका पीएम कराकर बॉडी परिजनों को दे दी गई. इस घटना के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. दरअसल, हरिओम 13 दिन पहले ही दूल्हा बना था. हाथों की मेहंदी छूटने से पहले ही दुल्हन का सुहाग उजड़ गया. मौत की खबर सुनकर दुल्हन भी परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंची. यहां उसके होश उड़े हुए थे. वह घूंघट की आड़ में बस रोए जा रही थी.
दुल्हन की इस हालत को अस्पताल में जिसने देखा उसकी आंखें नम हो गईं. दुल्हन अस्पताल में बैठकर अपने पति के हालत में सुधार होने की कामना कर रही थी, लेकिन उसे क्या पता कि उसके पति का पोस्टमॉर्टम चल रहा है. पोस्टमॉर्टम होने के बाद जब डॉक्टरों ने बॉडी परिजनों को सुपुर्द की और परिजन जब उसे एंबुलेंस में रखने लगे तो दुल्हन विचलित होने लगी. परिजनों ने उसे झूठी समझाइश दी कि उसे डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर किया है. इससे उसे थोड़ी शांति मिली. लेकिन, जब वह ससुराल पहुंची तो वहां मंजर कुछ और ही था. वह बुरी तरह से चीखने लगी. पूरे इलाके में मातम पसर गया.