ज्योतिषाचार्य आचार्य आलोक कहते हैं कि शनि के अस्त होने पर सूर्य शनि की शक्ति छीनेंगे तो वहीं शनि भी सूर्यदेव को नुकसान पहुचायेंगे. ऐसे में शनि और सूर्य से जुड़ी राशियों पर खासा असर होगा.
कर्क राशि के जातकों के लिए 34 दिनों का यह समय आराम के लिहाज से उत्तम है. इस समयावधि में प्रयास करें कि अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं. चाहें तो घर को सजाने का कार्य परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर प्रारम्भ कर सकते हैं. इस समय अपने दिमाग और शरीर दोनों को रीचार्ज करने का प्रयास करें.
परिस्थितियों के कारण दूर हुए अपनों के पुनः पास आने के योग बनेंगे. यदि पिछले कुछ सालों से आर्थिक समस्याओं से परेशान हैं तो यह समय आपको पैसे कमाने के नए रास्ते दिखायेगा. आय बढ़ेगी. आपके उच्चाधिकारियों की शक्ति कुछ काम होगी जिसका लाभ लेकर आप कार्यक्षेत्र में लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
मकर राशि वाले जातकों को लाभ मिलेगा. इस समय शनि के कमजोर होने से आपके रुके हुए कार्य फिर से गति पकड़ सकते हैं. कुछ सालों से चली आ रही मानसिक समस्याओं से भी राहत मिलेगी. इस अवधि में चंद्र देव का ध्यान कर 1 किलो चावल किसी माता सामान महिला को समर्पित करें और सुख समृद्धि की प्रार्थना करें. इससे बहुत लाभ होगा.
सूर्य एवं शनि के इस युद्ध में आपको विशेष लाभ होगा. स्वास्थ्य सुधार प्रारम्भ होगा. पुरानी बीमारियों से राहत मिलेगी. यदि इस समय में अपने आत्मविश्वास को कम न होने दें तो कार्यक्षेत्र में बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं .