ललितपुर. उत्तर प्रदेश के ललितपुर में थाने में नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ। पुलिस महकमे ने इस पर एक्शन तो लिया लेकिन इस घटना ने यूपी पुलिस पर काला धब्बा लगा दिया। बताया जा रहा है कि एक लड़की के साथ पहले रेप हुआ था, शिकायत लेकर थानेदार के पास पहुंची तो थानेदार ने थाने में ही बच्ची के साथ रेप किया। पीड़ित बच्ची और परिवार से मिलने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश ललितपुर पहुंचे और योगी सरकार पर तंज कसा है।

पीड़ित पक्ष से मुलाकात करने के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “पुलिस को जब सुनवाई करनी चाहिए थी तो पुलिस ने सुनवाई नहीं की। जब बेटी पुलिस के पास आई तो पुलिस ही दोषी है। जिससे न्याय की उम्मीद की जाती है, वही अगर बच्ची के साथ ऐसी हरकत कर दें तो सोचिए हम किस दौर में हैं।’

अखिलेश यादव ने पूछा कि ‘भाजपा सरकार बताए कि पुलिस स्टेशन पर बुलडोजर चलेगा या नहीं चलेगा?’ इसके साथ ही अखिलेश यादव ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि “ललितपुर में एक बेटी के साथ हुए दुष्कर्म के खिलाफ अगर आज हम सब एक साथ खड़े नहीं हुए तो बेलगाम हो चुकी कानून-व्यवस्था हम सबके दरवाजे तक पहुंच जाएगी। भाजपा सरकार ने पुलिस का राजनीतिक दुरुपयोग कर इंसाफ को थानों में गिरवी रख दिया है। ऐसी सरकार से न्याय की अपेक्षा बेमानी है।”