सूरत। पेट्रोल-डीजल के आसमान छूती कीमतों के बाद अब आम आदमी गर्मी से राहत पाने के लिए नींबू पानी भी नहीं पी सकता। नींबू के दाम भी अब जनता की पहुंच से दूर होते जा रहे हैं। गर्मियों में बढ़ते तापमान के बीच नींबू की मांग भी काफी बढ़ गई है। जिससे कई जगह नींबू 300 रुपये किलो को पार कर गया है। आलम यह है कि कई जगहों पर 10 रुपये में एक ही नींबू मिल रहा है। सूरत में भी नींबू के दाम बहुत अधिक बढ़ गए हैं। “एक सब्जी थोक व्यापारी ने बताया कि पिछले साल आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में चक्रवात के दौरान नींबू के पौधों को भारी नुकसान हुआ था फसल कम होने के कारण नींबू की कीमत में भारी वृद्धि हुई है।
दिल्ली, नोएडा समेत देश के इन शहरों में कहां तक पहुंचे नींबू के दाम
दिल्ली के बाजार में भी पिछले कुछ दिनों में नींबू के दामों में काफी इजाफा हुआ है। नोएडा में नींबू 250 रुपये से लेकर 300 रुपये प्रति किलो के बीच अलग-अलग दामों पर बिक रहा है। कुछ दुकानदारों का कहना है कि मंडियों में ही नींबू के दाम काफी बढ़ गए हैं, पिछले सप्ताह जो नींबू 200 रुपये किलो बिक रहा था वह अब 250 रुपये किलो को पार कर गया है।
दिल्ली में नींबू का भाव 350- 400 रुपये प्रति किलो है, जबकि नोएडा के बाजार में 80-100 रुपये के ढाई सौ ग्राम बिक रहे हैं। गाजीपुर की सब्जी मंडी में दुकानदारों को 250 रुपये प्रति किलो दिया जा रहा है, जिसके बाद बाजार में ग्राहकों को 300 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। हालांकि बाजार में दो तरह के नींबू भी बिक रहे हैं, पहला हरा नींबू जिसकी कीमत 300 रुपये है और दूसरा पीला नींबू जो 360 रुपये किलो बिक रहा है।
भोपाल में नींबू 300 से 400 रुपये प्रति किलो, जयपुर में 350 रुपये से 400 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी यही आलम है यहां नींबू की कीमत 300 से 350 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। लखनऊ में 250 रुपये प्रति किलो और रायपुर में नींबू के दाम 200 से 250 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।