जयपुर । पंजाब के ताजा घटनाक्रम का राजस्थान में भी असर दिखने लगा है। राजस्थान का सियासी पारा अचानक से बढ़ गया है। बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए छह विधायक में से चार विधायक बगावत के मूड में हैं। ये विधायक दिल्ली में डारे डाले हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, विधायक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं और बात बनती है तो ये कांग्रेस से भाजपा में शामिल भी हो सकते हैं।
बता दें कि बीएसपी से छह विधायकों को सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस में काफी पहले ही शामिल कराया था। कहा जा रहा है कि इन विधायकों को तब मंत्रीपद का भरोसा दिया गया था, लेकिन मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से चार विधायक नाराज चल रहे हैं और वह भाजपा में जाने का मूड बनाए हुए हैं।
साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने दलबदल कानून के तहत पार्टी बदलने के लिए रिपोर्ट पेश करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों छह विधायकों से रिपोर्ट पेश करने को आदेश जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद विधायकों को अपनी सदस्यता खत्म होने का डर भी सताने लगा है।