शामली। पिछले महीने शामली के एक मसाज पार्लर से तीन महिलाओं को पकड़कर जेल भेजने के बाद इससे क्षुब्ध तीनों महिलाओं ने सीओ सिटी कार्यालय पर पहुंचकर जहरीला पदार्थ पी लिया। तीन फरवरी को सदर कोतवाली व महिला थाना पुलिस ने 5 महिलाओं को शामली में चल रहे स्पा सेंटर से गिरफ्तार किया था। जिसमें 24 घंटे से ज्यादा हिरासत में रखने और पारिवारिक रिश्ते टूटने के कारण तीनों महिलाएं सीओ ऑफिस पहुंची। बताया जाता है कि सीओ प्रांगण में जहरीला पदार्थ पीने की तीनो महिलाओं की प्रीप्लानिंग योजना थी।
बता दें कि सीओ सिटी श्रेष्ठा ठाकुर के नेतृत्व में मसाज पार्लर पर छापेमारी की गई थी। तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस दौरान महिलाएं सीओ कार्यालय पहुंची, उस समय सीओ मौजूद नहीं थे। इसी बीच तीनों महिलाओं ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। वह मौके पर ही अचेत होने लगी। यह दृश्य देख पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तीनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।