उत्तराखंड में एक घर में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. परिवार का कहना है कि 8 नवंबर को ग्रहण और भूकंप के बाद घर में सबसे पहले बिजली के बोर्ड में आग लगी. इसके बाद से ये सिलसिला थम नहीं रहा है. पुलिस और बिजली विभाग की टीम भी इस रहस्यमयी आग से हैरान है.
उत्तराखंड के हल्द्वानी थाना क्षेत्र में एक घर से ऐसी घटना सामने आई है जिससे न केवल उसमें रहने वाले बल्कि पुलिस-प्रशासन भी हैरान है. 8 नवंबर से लगातार घर में रहस्यमयी आग लग रही है. अभी तक करीब 20 बार ये घटना हो चुकी है. घर में रहने वालों के साथ ही आसपास के लोग डरे हुए हैं.
थाना क्षेत्र निवासी कमल पांडे के परिवार का कहना है कि 8 नवंबर को ग्रहण और भूकंप के बाद घर में बिजली के बोर्ड में आग लग गई थी. इस पर हम सभी को लगा कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ऐसा हुआ होगा लेकिन ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
बताया कि विद्युत विभाग के कर्मियों को बुलाकर बिजली का कनेक्शन भी कटवा दिया है. इसके बाद भी घर में लगे प्लास्टिक के बिजली के बोर्ड और तार अपने आप जलने लगते हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार अलमारी, बेड और जगह-जगह आग लगने की घटनाएं हो रही हैं. इस वजह से पूरा परिवार परेशान है.
इस हैरान कर देने वाली घटना के बाद से बिजली विभाग और प्रशासन की टीम लगातार जांच कर रही है. लेकिन कोई भी इस आग लगने की पीछे की वजह पता नहीं कर पा रहा है. बिजली विभाग ने कनेक्शन भी काट दिया है. बावजूद इसके इस तरह की घटनाएं होना अपने आप में रहस्य बना हुआ है.
सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने पुलिस और प्रशासनिक टीम के साथ घर का मुआयना किया. पुलिस से आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और अन्य माध्यमों से जांच की बात कही. उन्होंने कहा कि आग की जो घटनाएं हो रही हैं उस पर बिजली विभाग और स्थानीय पुलिस जांच कर रही है.