लखनऊ:उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम अब फिर से शुरू होने वाला है। 3 दिनों की राहत के बाद रविवार से तापमान बढ़ना शुरू होगा। अगले 48 घंटों में हीटवेव अपने चरम पर पहुंच जाएगी। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक गर्मी के साथ उमस भी लोगों को परेशान करेगी। कानपुर मंडल सहित यूपी के अलग-अलग हिस्सों में 8 या 9 मई तक लू चलने की पूरी संभावना है।
यूपी के प्रमुख शहरों का तापमान:
जिला तापमान
झांसी 42.4
आगरा 41.7
प्रयागराज 41.3
बांदा 41.2
अलीगढ़ 39.8
वाराणसी 39.4
कानपुर 39

अब फिर अप्रैल जैसी पड़ेगी गर्मी सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि प्री-मानसून बारिश से पहले अब लंबे समय तक मार्च और अप्रैल वाली गर्मी की वापसी होगी। आसमान में बादलों की आवाजाही भी अब नहीं होगी।

इससे दिन के साथ-साथ रात का तापमान भी बढ़ेगा। बता दें कि अप्रैल के अंतिम दिन 30 अप्रैल को गर्मी अपने चरम पर रही। गर्मी ने 122 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया

यूपी में एक फिर बार झांसी सबसे गर्म शहर रिकॉर्ड किया गया। झांसी में 42.4 और बांदा में 41.2 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया गया। रविवार को लू चलने की वजह से बांदा, झांसी, चित्रकूट, उरई और कानपुर लू की सबसे ज्यादा चपेट में रहेंगे।

इसके साथ ही लखनऊ, अयोध्या, देवरिया, सुल्तानपुर, रायबरेली, मुजफ्फरनगर, महाराजगंज में तापमान अपने चरम पर पहुंचेगा।