मेरठ। 60 यात्रियों से खचाखच भरी बस में छात्रा को गोली मारने वाले किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। किशोर से पूछताछ में पुलिस भी हैरान रह गई। उसने बताया कि यू-ट्यूब पर दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड की वीडियो आठ से दस बार देखकर छात्रा की हत्या की योजना बनाई थी। उसकी योजना छात्रा की कनपटी पर गोली मारने की थी, लेकिन निशाना चूक गया। गोली कंधे में लगने के बाद अंदर ही धंस गई। पुलिस ने किशोर को तमंचा देने वाले फलावदा के सोनू को भी पकड़ लिया है।

जिस बस में सवार होकर छात्रा घर लौट रही थी उसमें 60 यात्री थे। मवाना से करीब पांच किमी दूर निलोहा तिराहे पर यात्री उतारने के लिए बस रुकी। बस में पीछे के दरवाजे से चढ़कर निलोहा निवासी किशोर ने तमंचे से छात्रा को पीछे से गोली मार दी। तमंचा लहराते हुए वह फरार हो गया। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि कक्षा दस में पढ़ाई के दौरान ही छात्रा से प्रेम हो गया था। छात्रा से फोन पर कई बार सामान्य बातचीत भी कर चुका है।

20 दिन पहले छात्रा के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। इस पर उसने बातचीत करना भी बंद कर दिया। उसने छात्रा से बदला लेने का मन बना लिया। इसी बीच टीवी पर श्रद्धा हत्याकांड चल रहा था। उसने यू-ट्यूब पर श्रद्धा की हत्या की पूरी प्लानिंग देखी। छात्रा की हत्या का प्लान बनाया। चाकू से बात नहीं बन पा रही थी, तब दोस्त सोनू से तमंचा लिया।

किशोर को हत्या के लिए तमंचा देने वाले सोनू को मवाना पुलिस बचाने में जुटी है। इंस्पेक्टर मवाना अजय कुमार का कहना है कि सोनू को पूछताछ के लिए लाया गया था। उसका इस प्रकरण में कोई कसूर नहीं है, जबकि एसएसपी रोहित सजवाण का कहना है कि सोनू ने ही तमंचा दिया था। एसएसपी ने दावा किया कि सोनू को भी जेल भेजा जाएगा। सोनू ने काम होने के बाद किशोर को तमंचे की कीमत देने के लिए कहा था।

छात्रा के मुंह के नीचे सुजन आने से डाक्टर आपरेशन नहीं कर पा रहे है, जिसकी वजह से अभी गोली तक गोली नहीं निकल पाई है। सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि देर शाम मेडिकल में छात्रा की जानकारी लेने के लिए पुलिस गई थी। डाक्टर से बातचीत में बताया कि छात्रा खतरे से बाहर है। अभी गोली अंदर ही फंसी हुई है। फिलहाल डाक्टर खून का रिसाव रोक रहे हैं।

किशोर शनिवार को परिवार के साथ एसएसपी आफिस पर आत्मसमर्पण करने के लिए पहुंच गया था। सीओ ने उसे सिविल लाइंस पुलिस को सौंपा। सिविल लाइंस ने मवाना पुलिस को सौंप दिया।