शामली। पराली जलाने के मुकदमे वापस लेने के सरकार के आदेश के बाद सरकार अब वॉल पेंटिंग कराकर कार्रवाई की चेतावनी दे रही है। किसान नेता राजन जावला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने घोषणा की थी पिछले वर्ष धान व पत्ती के अवशेष जलाने को लेकर जो मुकदमे हुए थे राज्य सरकार उनको वापस लिया जाएगा। अब दोबारा सरकार के तुगलकी आदेश दीवारों पर पेंटिंग के जरिए किसानों में भय का माहौल पैदा कर रहे है। वॉल पेंटिंग में जुर्माने लगाने और सजा की बात की जा रही है। किसान हमेशा पर्यावरण को संरक्षित करने का काम करते हैं। जो लोग बड़ी-बड़ी फैक्टरी लगा कर पर्यावरण प्रदूषित करते हैं। सरकार उन लोगों तक पहुंच नहीं पाती। यदि किसी किसान के खिलाफ कोई भी जुर्माना या मुकदमा लिखा जाता है तो किसान सड़क पर आकर विरोध प्रदर्शन करेगे।