नई दिल्ली. आधार कार्ड आने के बाद सरकारी योजनाओं का लाभ बिना रुकावट तेजी से लाभार्थी तक पहुंच रहा है। आज आधार कार्ड का उपयोग नौकरी से लेकर वित्त से जुड़े कई जरूरी कामों के लिए किया जा रहा है। ऐसे में इस कार्ड की खास उपयोगिता हम लोगों के लिए है। आज देश भर में एक बड़ी आबादी के पास आधार कार्ड है। वहीं अगर आपके आधार कार्ड में किसी प्रकार की गलती हो जाए, तो आप नामांकन केंद्र पर जाकर आसानी से उसे ठीक करा सकते हैं। यूआईडीएआई द्वारा तय की गई फीस का भुगतान करके आप आसानी से अपने आधार कार्ड को अपडेट करा सकते हैं। हालांकि, कई मर्तबा आधार सेवा केंद्र पर बैठा एजेंट तय की गई फीस से ज्यादा पैसों की मांग करता है। अगर आपके आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए आधार सेवा केंद्र पर बैठा एजेंट ज्यादा पैसे मांग रहा है। ऐसे में आप उसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

यूआईडीएआई द्वारा आधार के डेमोग्राफिक डाटा को अपडेट करने के लिए 50 रुपये निश्चित किए गए हैं। वहीं अगर आप अपने आधार कार्ड पर बायोमेट्रिक डाटा को अपडेट करते हैं। ऐसे में आपसे 100 रुपये चार्ज किए जाएंगे।

वहीं अगर आधार सेवा केंद्र पर बैठा अधिकारी आपसे तय की गई फीस से ज्यादा पैसों की मांग करता है। ऐसे में आप टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके अपनी कंप्लेंट दर्ज करा सकते हैं। आपके द्वारा ंकंप्लेंंट दर्ज करने के बाद फौरन एक्शन लिया जाएगा।

आप यूआईडीआई की आधिकारिक वेबसाइट resident.uidai.gov.in/file-complaint पर विजिट करके भी आधार कार्ड से जुड़ी शिकायतों को दर्ज करा सकते हैं। इस वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको EID नंबर के साथ समय और तारीख का जिक्र करना होगा।

नेक्स्ट स्टेप पर आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना है। इसके बाद आपको अपनी मेल आईडी, पोस्टल पिन और अन्य जानकारी को फिल करना है। अब आपको स्क्रीन पर दिख रहे बॉक्स में अपनी शिकायत लिखकर कैटेगरी का चयन करना है। इसके बाद कैप्चा फिल करके सबमिट के विकल्प का चयन करें। इस प्रोसेस को करके आप आसानी से अपनी शिकायत को दर्ज कर सकते हैं।