वाराणसी: केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए अग्निपथ योजना के तहत तीनों सेनाओं में भर्ती की घोषणा की है। पूरे देश भर के युवा इसके विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। अनेक जगहों पर हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी हिंसा की आंच पहुंची है। वाराणसी में कई जगहों पर युवाओं ने प्रदर्शन किया। हालांकि कुछ जगहों पर दुकानें बंद कराने की कोशिश में लगे संभावित अग्निवीरों की स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी।
वाराणसी में अग्निपथ योजना के विरोध स्वरूप कई युवा दुकानें बंद कराने पहुंचे। सिगरा थानाक्षेत्र के काशी विद्यापीठ इलाके में दुकानों को बंद कराने की कोशिश के दौरान विरोध झेलना पड़ गया। स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने डंडा लेकर ऐसे लड़कों को दौड़ा लिया। इनमें से कई तो भाग निकले लेकिन कुछ हत्थे चढ़ गए। इसके बाद लोगों ने उपद्रवियों की पिटाई शुरू कर दी। हाथ-पैर जोड़कर रहम की बात करने पर ही इन्हें छोड़ा गया।
वाराणसी जिले में शुक्रवार को अग्निपथ योजना के विरोध पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने यहां के वाराणसी रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। इन उपद्रवियों ने यहां पर तोड़फोड़ की और ट्रेनों पर भी पथराव किया। वाराणसी में शुक्रवार को रोडवेज बस स्टैंड पर भी तोड़फोड़ की गई। इसके अलावा यहां के लहरतारा इलाके में एक सरकारी बस को भी क्षतिग्रस्त किया गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर ने बताया कि विरोध के बाद तमाम स्टूडेंट्स को हिरासत में लिया गया है।
बिहार के कई जिलों में प्रदर्शन हिंसक हो गया। कई प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में आग लगा दी और पथराव किया। हालात काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। नवादा में बीजेपी की विधायक अरुणा देवी की गाड़ी पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, जिसमें विधायक सहित पांच लोग घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे संपत्ति को ज्यादा नुकसान पहुंचाया। भभुआ और छपरा स्टेशन पर बोगियों में आग लगा दी। कई जगहों पर डिब्बों के शीशे तोड़ दिए। वहीं हरियाणा के गुरुग्राम, पलवल, रोहतक, वल्लभगढ़ सहित अन्य जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुआ।
उत्तराखंड के तमाम जिलों में अग्निपथ स्कीम का विरोध शुरू हुआ। कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर, खटीमा, टनकपुर और बाजपुर में गुरुवार को सैकड़ों युवा सड़क पर उतर आए। पिथौरागढ़ में तो युवाओं ने एनएच को जाम कर दिया। यातायात रुक गया। चंपावत और टनकपुर में युवाओं ने जुलूस निकाला। अल्मोड़ा में सेना की भर्ती में जाने की तैयारी कर रहे युवकों ने शुक्रवार को बड़े पैमाने पर आक्रोश रैली निकालने का ऐलान किया है। युवाओं का कहना है कि 4 साल के लिए सेना में भर्ती उनके साथ धोखा है। सैनिक बहुल उत्तराखंड में लाखों युवा सेना की तैयारी कर रहे हैं।