मेरठ। प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी के कारण, एनसीआर कमीशन आयोग और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ग्रेप-3 को लागू कर दिया है। इसके परिणामस्वरूप, मेरठ में सभी निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है। रैपिडक्स और एक्सप्रेसवे के काम नियमानुसार जारी रहेंगे।
सीएक्यूएम की बैठक के बाद ग्रेप-3 को लागू करने का निर्णय लिया गया और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गेसूपुर रोड पर कूड़ा जलाने पर कैंटोनमेंट बोर्ड पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया।
मेरठ में पिछले 24 घंटों में एक्यूआई की स्तिथि 196 से बढ़कर 283 पर पहुंच गई है, जिससे शहर में पूरे दिन धुंध सी छाई रही है। बागपत का एक्यूआई 249, गाजियाबाद का 298 और मुजफ्फरनगर का 237 रिकॉर्ड किया गया है। शहर में जयभीमनगर का एक्यूआई 293, गंगानगर 341, पल्लवपुरम 216, बेगमपुल 352, दिल्ली रोड का 335 दर्ज किया गया है। बृहस्पतिवार को बेगमपुल शहर में सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा है, जबकि गंगानगर दूसरे नंबर पर प्रदूषित है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और एनसीआर कमीशन आयोग ने प्रदूषण को कम करने के लिए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सख्त निर्देश जारी किए हैं। नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए मॉनिटरिंग कमेटी भी बनाई गई है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने निर्देश दिए हैं कि नियमों का पालन किया जाए।