नई दिल्ली: बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन की पॉपुलैरिटी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है. सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी तस्वीरें और वीडियोज वायरल होते रहते हैं. पिछले काफी समय से न्यासा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. अब इस पर उनके पिता अजय देवगन ने अपना रिएक्शन दिया है.

अजय देवगन ने Film Companion के साथ इंटरव्यू के दौरान बेटी न्यासा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि वह इस लाइन में आना भी चाहती है या नहीं. अभी तक तो उसने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है, लेकिन बच्चों के साथ कभी भी कुछ भी बदल सकता है. फिलहाल वह बाहर है और अपनी पढ़ाई कर रही है.

मालूम हो कि न्यासा इन दिनों स्विट्जरलैंड में हैं और वहां पर हायर एजुकेशन के लिए पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग सिंगापुर से पूरी की है. सोशल मीडिया पर न्यासा के कई फैन पेज हैं, जहां पर अक्सर उनकी फोटोज और वीडियोज शेयर होते रहते हैं.

बता दें कि इन दिनों अजय देवगन अपनी नई फिल्म ‘रनवे 34’ को लेकर सुर्खियों में हैं. खास बात यह है कि इस फिल्म में वह लीड एक्टर हैं और डायरेक्शन भी खुद किया है. इससे पहले उन्होंने ‘शिवाय’ फिल्म का निर्देशन किया था जो साल 2016 में रिलीज हुई थी. ‘रनवे 34’ में अजय देवगन, कैप्टन विक्रांत खन्ना के किरदार में नजर आएंगे. अजय देवगन के अलावा अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह इस फिल्म में अहम भूमिकाओं में दिखेंगे. ये फिल्म ईद के मौके पर 29 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.