नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस और अजय देवगन की साली तनीषा मुखर्जी की एक फोटो ने सोशल मीडिया पर कहर ही मचा दिया. तनीषा के पैर में हाल ही में बिछिया दिखने को मिली, जिसे देखने के बाद फैंस उनसे तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं. अब इस मामले में एक्ट्रेस का खुद जवाब सामने आया है. उन्होंने खुल कर अपनी शादी को लेकर बात कही है.

आपको बता दें कि तनीषा ने जो बिछिया वाली फोटो डाली थी, उसको लेकर उनकी शादी के कयास इसलिए लगने लगे, क्योंकि कुछ लोगों का ये दावा था कि हिंदुओं में शादी के बाद ही महिलाएं बिछिया पहनी हैं. कुंवारी लड़कियों का बिछिया गहना नहीं है. इस बीच अपनी शादी की खबरों के बारे में जानने के बाद तनीषा हैरान हैं. उन्हें इसका जरा भी अंदाजा नहीं था कि फोटो देखकर लोग उनकी शादी को लेकर बात करने लगेंगे

एचटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, अपनी शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए तनीषा मुखर्जी ने अपनी बात रखी है उन्होंने कहा कि मुझे टॉ रिंग पहना पसंद है और मुझे लगता है कि यह अच्छी दिखती है. इसलिए मैंने इसकी तस्वीर ली और पोस्ट कर दी. इससे ज्यादा और कुछ नहीं है. क्या मुझे लोगों को अपने फैशन सेंस को लेकर सफाई देने की जरूरत है?

तनीषा की इन बातों से साफ जाहिर है कि उन्होंने शादी नहीं की है. हालांकि, शादी को लेकर तनीषा के मन में विचार जरूर हैं. रिपोर्ट के अनुसार, शादी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिल्कुल, हर कोई इसके बारे में सोचता है. मेरी ड्रीम वेडिंग की प्लानिंग तब तक बदलती रहती है, जब तक कि मुझे शादी करने के लिए ड्रीम मैन नहीं मिल जाता.

एक्ट्रेस ने यह भी बताया को वो अभी सिंगल हैं और जब भी शादी करेंगी तो वो बता देंगी. उन्होंने कहा कि मैं फिलहाल, सारे दिलों को नहीं तोड़ रही हूं. अगर और जब भी मैं शादी करूंगी, मैं दुनिया को ये जानने दूंगी. मैं कोई शांत इंसान नहीं हूं. पूरी दुनिया जानती है कि मैं सिंगल हूं. इसे अस्पष्ट रखने की कोई आवश्यकता नहीं है और मैं सिंगल रहकर खुश हूं.