गोंडा। समाजवादी पार्टी के मुखिया तथा यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ गठबंधन को लेकर बडा ऐलान किया। उन्होने किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत को पार्टी के टिकट पर चुनाव लडाने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब भी दिया।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने गोंडा में सीटों के बंटवारे पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी और बाकी सभी दलों से सीटों का एडजस्टमेंट बहुत जल्दी हो जाएगा। राकेश टिकैत को टिकट के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह बात आप कहीं ओर से ला रहे हो। नीचे क्लिक कर देखें वीडियो
अभी-अभीः राकेश टिकैत को टिकट देने व जयंत चौधरी से गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने किया बडा ऐलान @yadavakhilesh @jayantrld @RakeshTikaitBKU @RLDparty @OfficialBKU #rakeshtikait #AkhileshYadav #jayantchaudhary #rld #UPElections2022 #UPElection2022 #UPElections #upelection pic.twitter.com/8gY6CMcbwT
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) January 7, 2022
इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि मेरे चुनाव लड़ने पर फैसला पार्टी करेगी। उन्होंने इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कभी यहां से, कभी वहां से टिकट मांग रहे हैं, कोई सुन नहीं रहा है।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के विकास के सारे विज्ञापन झूठे हैं। जब हवाई अड्डे की तस्वीर दिखानी थी, तब चीन का हवाई अड्डा दिखा दिया। टीवी पर झूठा प्रचार कर रहे हैं कि बीजेपी ने एक करोड़ रोजगार दे दिए। बाबा मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि 5 लाख नौकरी दे दी, “बताओ किसी को नौकरी मिली क्या, रोजगार मिला क्या“।
उन्होंने कहा कि अभी हमारे बाबा (मुख्यमंत्री योगी) टेबलेट और स्मार्टफोन भी बांट रहे हैं। गोंडा के कितने लोगों को मिल गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी को जन विश्वास रैली नहीं, जन माफी रैली निकालनी चाहिए। बता दें कि प्रेस वार्ता से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री स्व. पंडित सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सपा अध्यक्ष ने अमर स्मृति कोश का विमोचन किया। दोनों नेताओं ने पूर्व मंत्री स्व. पंडित सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।