लखनऊ| सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून – व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी तमंचाजीवियों से बचने के लिए जनता खुद भी तमंचा लेकर चलना शुरू कर देगी।
उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें दो पुलिसकर्मी एक युवक से तमंचा छीनते हुए नजर आ रहे हैं। इस पर उन्होंने ट्वीट किया है कि सत्ताधारियों के तमंचाजीवी जब दूसरों को जान की धमकी देंगे तो आम जनता डरकर खुद की सुरक्षा के लिए तमंचा लेकर चलने लगेगी। इस वीडियो में पुलिस का नाटकीय तरीका बता रहा है कि किसी लिखी पटकथा का फिर से ‘नाट्यमंचन’ हो रहा है। जनता ये झूठा नाटक पहले भी देख चुकी है।
सत्ताधारियों के तमंचाजीवी जब दूसरों को जान की धमकी देंगे तो आम जनता डरकर ख़ुद की सुरक्षा के लिए तमंचा लेकर चलने लगेगी। इस वीडियो में पुलिस का नाटकीय तरीका बता रहा है कि किसी लिखी पटकथा का फिर से ‘नाट्यमंचन’ हो रहा है। जनता ये झूठा नाटक पहले भी देख चुकी है।… pic.twitter.com/IDnLChHvGv
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 17, 2023
प्रदेश में माफिया अतीक अहमद की पुलिस कस्टडी में हत्या के बाद लखनऊ के कोर्ट रूम में गैंगस्टर संजीव जीवा हत्याकांड के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, योगी सरकार का दावा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है।