अक्षय कुमार की ठुकराई फिल्मों में शाहरुख खान और फरहान अख्तर ने काम किया था. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी और मेकर्स ने मोटी कमाई की थी.
आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख खान से पहले कई एक्टर्स समेत अक्षय कुमार को भी फिल्म ‘बाजीगर’ (1993) ऑफर हुई थी. लेकिन अक्षय कुमार को लीड किरदार निगेटिव लगा और वह ऐसा रोल नहीं करना चाहते थे. इस वजह से उन्होंने फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने शाहरुख के करियर को पंख लगा दिया था.
साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘रेस’ के लिए मेकर्स अक्षय कुमार को कास्ट करना चाहते थे. हालांकि, उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. इसके बाद ये फिल्म सैफ अली खान को मिली और फिर उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया. अब्बास-मस्तान के डायरेक्शन में बनी ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी.
फरहान अख्तर ने साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में दमदार एक्टिंग की थी. अपने किरदार के लिए एक्टर ने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया था. फाइनली जब फिल्म रिलीज हुई, तो इसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. ये फिल्म पहले अक्षय कुमार को मिली थी, लेकिन उस वक्त वह ‘वन्स अपॉन टाइम इन मुंबई दोबारा’ में काम कर रहे थे. इस वजह से अक्षय कुमार ‘भाग मिल्खा भाग’ मूवी का हिस्सा बनने से चूक गए थे. इससे पहले फरहान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही थीं. इस मूवी ने फरहान को सुपरस्टार बना दिया था.
हर बॉलीवुड एक्टर का सपना होता है कि एक दिन वह हॉलीवुड फिल्मों काम करे, लेकिन अक्षय कुमार ने ऐसी दिलचस्पी कभी नहीं दिखाई. रिपोर्ट के मुताबिक, सालों पहले अक्षय कुमार को ड्वेन जॉनसन यानी रॉक के साथ एक फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने तुरंत मना कर दिया था क्योंकि वह बॉलीवुड इंडस्ट्री से बाहर काम नहीं करना चाहते हैं.