बागपत/मुजफ्फरनगर। बागपत जनपद के गांव बुढपुर निवासी अक्षय तोमर ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर बागपत जिले का नाम रोशन किया है। उसकी इस उपलब्धि से परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। अक्षय तोमर का मुजफ्फरनगर जनपद से भी खास नाता है।
बागपत जनपद के गांव बुढपुर निवासी विनोद तोमर किसान है। विनोद तोमर ने बताया कि अक्षय दो भाइयों में छोटा है। बड़ा भाई आशीष तोमर आर्मी में रहकर देश सेवा कर रहा है। उसी के नक्शे कदम पर चलते हुए अक्षय ने भी फौज में अधिकारी बनकर देश सेवा करने की ठानी। विनोद ने बताया कि अक्षय शुरु से ही मेधावी छात्र रहा है।
उसने हाईस्कूल आदर्श शिक्षा मंदिर इंटर कालेज किशनपुर बराल से प्रथम श्रेणी एवं इंटरमीडिएट वनस्थली बडौत से की। मेकिनिकल इंजिनियरिंग गुरु गोविंद इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से 2018 में करने के बाद उसने 2020 में सीडीएस का एग्जाम दिया। जिसमे उसमें पांचवीं रैंक हासिल कर लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ। छपरौली विधायक सहेंद्रसिह ने भी परिजनों को बधाई दी है।
दैनिक अमरीश समाचार बुलेटिन के प्रेरणास्रोत मुजफ्फरनगर जनपद के गांव गढी नौआबाद निवासी चौधरी देवी सिंह के पौत्र तथा दैनिक अमरीश समाचार बुलेटिन के संपादक रामकुमार सिंह बालियान के छोटे भाई राजेन्द्र सिंह बालियान के पुत्र निशांत चौधरी की धर्मपत्नी रीतू चौधरी अक्षय तोमर की सगी बहन है। अक्षय तोमर की इस उपलब्धि पर समस्त दैनिक अमरीश समाचार बुलेटिन, मुजफ्फरनगर न्यूज एप, यूपी न्यूज एप परिवार गर्व महसूस करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।