मेरठ.मेरठ मंडल में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। मंडल के गाजियाबाद और नोएडा में कोरोना संक्रमण की बढ़ती दर से हालात बेकाबू हो रहे हैं। मेरठ मंडलीय सर्विलांस अधिकारी ने गाजियाबाद और नोएडा के सीएमओ को चौथी लहर से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं। गाजियाबाद एवं गौतमबुद्धनगर के बाद मेरठ में कोरोना संक्रमण मिलने लगे हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने कमर कस ली है।

कोरोना की चौथी लहर के मददेनजर मेरठ मंडल में स्वास्थ्य विभाग कोविड मैनेजमेंट को नए सिरे से लागू कर रहा है। मंडल के जिलों में आक्सीजन प्लांट और नई सुविधाओं से लैस स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन का आत्मबल कोरोना की चौथी लहर से निपटने के लिए बढ़ा हुआ है। चिकित्सकों की माने तो यह नई लहर ओमिक्रोन की तरह ही हल्की है। लेकिन इसमें डेल्टा वैरिएंट के लक्षण मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर हैं।