आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की तमाम चर्चाओं के बीच 13 अप्रैल को इनकी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ का गाना ‘केसरिया’ रिलीज कर दिया गया है. धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म के गाने को रिलीज करने की टाइमिंग भी शानदार है. इस फिल्म के एक्टर्स रणबीर-आलिया भी अपनी असल जिंदगी में हमेशा के लिए एक हो जाने वाले हैं. धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर के लिए आलिया सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं बल्कि उससे बढ़कर है, ऐसे में खास मौके पर ऐसा गाना रिलीज करना तो बनता है. आलिया के लिए करण के दिल में एक खास जगह है.
मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट की क्यूट सी बेटी आलिया भट्ट को फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अधिकतर लोग पसंद करते हैं. इसके पीछे वजह आलिया की सादगी और प्यार भरा नेचर है. कंट्रोवर्सी से दूर हमेशा अपने काम में मगन रहने वाली आलिया सिर्फ महेश भट्ट, सोनी राजदान और नीतू कपूर की लाडली नहीं हैं बल्कि शायद ही लोगों को पता होगा कि मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर भी उन्हें बेटी मानते हैं.
करण जौहर-आलिया भट्ट का रिश्ता
करण जौहर और आलिया भट्टके बीच बाप-बेटी वाला रिश्ता है. इसके बारे में खुद करण कई बार सोशल मीडिया पर बता चुके हैं. एक बार एक क्लोदिंग विज्ञापन के बारे में बताते हुए पोस्टर गर्ल आलिया को करण ने डार्लिंग डॉटर कहा था.
यश को राखी बांधती हैं आलिया भट्ट
बात सिर्फ आलिया भट्ट और करण जौहर की नहीं है. इससे भी आगे बढ़कर इस रिश्ते को और मजबूत बनाता है आलिया और यश का रिश्ता. आलिया करण के बेटे यश को राखी बांधती हैं. इस नाते आलिया के छोटे से क्यूट भाई यश अब रणबीर के नन्हें साले हुए.
आलिया भट्ट से शादी के बाद रणबीर कपूर को सिर्फ शाहीन भट्ट ही साली के रुप में नहीं मिलने वाली हैं. बल्कि यश और रूही के रुप में उन्हें दो प्यारे क्यूट साले-साली भी मिल जाएंगे. वहीं रणबीर और करण जौहर का रिश्ता भी बदल जाएगा. करण अब रणबीर के ससुर की भूमिका में आ जाएंगे.