नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इस कपल की शादी की इनसाइड तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर कब्जा जमाया हुआ है. वहीं अब रणबीर आलिया की रोमांस में डूबे एक तस्वीर सामने आई है जो कि काफी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. हालांकि आपको बता दें कि ये कोई लेटेस्ट तस्वीर नहीं है बल्कि सालों पुरानी तस्वीर है.
रणबीर आलिया का पहला फोटोशूट
ये तस्वीर उस वक्त की है जब 11 साल की आलिया भट्ट ने 21 साल के रणबीर कपूर के साथ फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली के लिए फोटोशूट कराया था. रणबीर और आलिया कई बार इस शूट के बारे में अपने इंटरव्यू में बात कर चुके हैं लेकिन ये पहली बार है जब इनकी तस्वीर देखने को मिल रही है. ये रणबीर आलिया का पहला फोटोशूट बताया जाता है.
संजय लीला भंसाली की फिल्म के लिए शूट
दरअसल, संजय लीला भंसाली रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ एक फिल्म करना चाहते थे इसी के लिए उन्होंने ये फोटोशूट कराया था. हालांकि किन्ही कारणों से फिल्म नहीं बन पाई थी. आलिया भट्ट उस वक्त 11 साल की थीं और रणबीर कपूर 21 साल के थे. उस दिन को याद करते हुए आलिया भट्ट ने अपने पुराने इंटरव्यू में कहा था, “रणबीर उन दिनों संजय लीला भंसाली को फिल्म में असिस्ट कर रहे थे. मुझे उनके साथ एक फोटोशूट कराना था. मुझे उनके कंधे पर अपना सिर रखना था पर मुझे बहुत शर्म आ रही थी.”
नहीं बन पाई थी ये फिल्म
दरअसल, सालों पहले संजय लीला भंसाली 1976 में आई फिल्म ‘बालिका बधू’ की रीमेक बनाना चाहते थे. इस फिल्म के लिए वह आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को कास्ट करने की तैयारी में थे. इसके लिए दोनों का फोटोशूट कराया गया. मगर किसी कारणवश यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया और फिल्म बन ना सकी.
रणबीर कपूर ने कही थी ये बात
रणबीर कपूर ने भी अपने एक इंटरव्यू में इस फोटोशूट का जिक्र किया था. उन्होंने कहा, “अगर उस वक्त मेरी और आलिया की वह फिल्म बन जाती तो वह बेशक शानदार होती.” करीब डेढ़ दशक बाद आखिरकार यह जोड़ी बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाली है. दोनों अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में साथ दिखेंगे. शादी के बाद रणबीर और आलिया की दोनों की ही ये पहली फिल्म है जिसका दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार हो रहा है.