नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. अपनी पक्की सहेली के संगीत में एक्ट्रेस ने धमाल ही मचा दिया. उनके डांस के वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहे हैं. लेकिन एक्ट्रेस के डांस से ज्यादा लोगों की नजर उनके ब्लाउज पर टिक गई. एक्ट्रेस ने अनुष्का रंजन के संगीत में खूबसूरत सा लहंगा पहना हुआ था, जिसका रंग भी काफी हटके था लेकिन ब्लाउज सबसे ज्यादा अलग था.
आलिया का ब्लाउज सुर्खियों में
बीती रात अनुष्का रंजन और आदित्य सील की संगीत सेरिमनी हुई है. इसी सेरेमनी में सितारों का जमावड़ा लगा था. दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे. अब दोनों आज यानी 21 नवंबर को शादी रचाने जा रहे हैं. संगीत सेरेमनी में उनकी बेस्ट फ्रेंड यानी आलिया भट्ट काफी सज-धजकर पहुंची थीं. एक्ट्रेस को जिसने भी देखा वो उनकी तारीफ किए बिना रह नहीं पाया. लेकिन कुछ लोगों की नजर उनके ब्लाउज पर भी गई और उन्हें ट्रोल किया जाने लगा.
कौन हैं अनुष्का रंजन
आलिया भट्ट की खास दोस्त अनुष्का रंजन एक्टर-डायरेक्टर शशी रंजन की बेटी हैं. अनुष्का अपने इंस्टाग्राम वीडियोज के लिये भी जानी जाती हैं. 2015 में उन्होंने ‘वेडिंग पुलाव’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्मों के अलावा वो वेबसीरीज ‘फितरत’ में भी काम कर चुकी हैं. 21 नवंबर यानी आज अनुष्का, आदित्य सील के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शिरकत करने वाले हैं.
आलिया की फिल्में
इन दिनों आलिया और रणबीर की भी शादी की खबरें आम हो रही हैं. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वो इसी साल शादी करेंगे, लेकिन अब कहा जा रहा है कि वो अब अगले साल यानी साल 2022 में शादी के बंधन में बंधेंगे. वर्कफ्रंट की बात करे तो आलिया भट्ट जल्द ही ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी. अभी वह फिलहाल अपनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर चर्चाओं में हैं. इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया हैं. जिसका प्रमोशन भी शुरू कर दिया गया है.
</a