प्रयागराज : इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, ड्राइवर, चौकीदार, ट्यूबवैल ऑपरेटर, चपरासी, सफाईकर्मी, पेड अप्रेंटिस जैसे विभिन्न पदों पर 3306 वैकेंसी निकाली गई है।
इस भर्ती परीक्षा के जरिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिला न्यायालयों में रिक्त पदों को भरा जाएगा। यह उत्तर प्रदेश जिला अदालत के स्टाफ की केंद्रीयकृत भर्ती है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 04 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार exams.nta.ac.in/AHCRE/ व www.allahabadhighcourt.in पर जाकर 24 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकेंगे।