मेरठ. आपने अक्सर देखा होगा कि वाहन चलाते समय ड्राइवर की आंख लगने से कई बड़ी दुर्घटनाएं हो जाती हैं. इन सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए मेरठ स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्र ने एक ऐसा चश्मा तैयार किया गया है. दरअसल यह चश्मा ड्राइवर को आंख बंद होते ही बजर सेंसर के माध्यम से जगा देगा. इससे नींद की वजह से होने वाले एक्सीडेंट पर रोक लगाई जा सकती है.
चश्मा बनाने वाले छात्र सचिन कुमार ने बताया कि इस चश्मे में सेंसर और बजर का इस्तेमाल किया गया है. इस चश्मे को पहनकर गाड़ी चलाने वाले की आंखें बंद होते ही 2 सेकेंड के अंदर सायरन बज जाएगा. इससे दुर्घटना से बचा जा सकता है.
सेंसर वाले चश्मे को बनाने पर कुल 550 रुपए खर्च हुए हैं. इसमें मोबाइल की बैटरी, एक छोटा बल्ब, सेंसर, नैनो डिवाइस, एडवांस माइक्रोकंट्रोलर, सेंसर, एक छोटे बजर का उपयोग किया गया. छात्र के अनुसार इन सभी उपकरणों के माध्यम से चश्मा लगाने में किसी भी प्रकार से न तो आंखों में दिक्कत होगी और न ही अन्य प्रकार से कोई समस्या होगी. इसके साथ चश्मे को अपडेट कर दिया गया है, ताकि प्रोफेशनल तौर पर चश्मा के बारे में किसी को पता भी ना चले. हालांकि अभी तक चश्मे का पेटेंट नहीं कराया गया है.
अधिक जानकारी के लिए साकेत आईटीआई के मोबाइल नंबर 9628374329 पर भी संपर्क कर सकते हैं.