मुम्बई। एक्ट्रेस राखी सावंत, जिन्हें आमतौर पर ‘कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन’ के नाम से जाना जाता है; आजकल एक बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ दिनों से यह एक्ट्रेस अपनी शादी की तस्वीरों को लेकर काफी चर्चा में रही हैं क्योंकि उनके पति आदिल दुरानी ने रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी को मानने से इनकार कर दिया था. इतना ही नहीं, राखी की मां को ब्रेन ट्यूमर है जिसकी वजह से उनकी हालत भी काफी ज्यादा नाजुक है. इस बीच, एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबरें भी सामने आने लगीं जिनपर एक्ट्रेस ने कमेंट करने से इनकार कर दिया. अब, एक्ट्रेस ने खुद खुलासा किया है- मैं प्रेग्नेंट थी लेकिन…

राखी सावंत के पति आदिल दुरानी ने कुछ समय पहले ही राखी और अपनी शादी को कुबूल किया है और यह ऐलान किया है कि वो और राखी अब पति-पत्नी हैं. इन्हीं खबरों के बीच यह खबर सामने आ रही थीं कि राखी सावंत अपना पहला बच्चा एक्सपेक्ट कर रही हैं जिसपर राखी ने सिर्फ इतना कहा- नो कमेंट्स! अब, विरल भयानी का एक नया पोस्ट सामने आया है जिसके हिसाब से एक्ट्रेस ने कुबूल किया है कि जब वो बिग बॉस मराठी के घर में थीं और उन्होंने कहा था कि वो प्रेग्नेंट हैं, वो बात सच थी.

विरल भयानी के पोस्ट के मुताबिक उन्होंने खुद राखी से बात की है जिसमें राखी ने उन्हें बताया है कि वो जिंदगी में एक बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया है कि वो सचमुच प्रेग्नेंट थीं लेकिन अब उनका मिसकैरेज हो गया है. इस बात को एक्ट्रेस ने खुद कन्फर्म किया है.