लखनऊ. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने कुछ पूर्व मंत्रियों के संग शुक्रवार को समाजवादी पार्टी का हाथ थाम लिया है। इस मौके पर मौर्य ने बीजेपी के खिलाफ जमकर बयानबाजी की। वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी में शामिल होने और भाजपा के खिलाफ बयानबाजी करने के बाद बेटी संघमित्रा मौर्य पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं। इस सब के बीच बदायूं से भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य वह अपने पिता के अलग रास्ते पर चले जाने के बावजूद भाजपा में ही बनी रहेंगी। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने 11 जनवरी को उत्तर प्रदेश कैबिनेट छोड़ दिया और शुक्रवार को औपचारिक रूप से समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गए।

शुक्रवार को ही बेटी संघमित्रा मौर्य ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने पिता स्वामी प्रसाद मौर्य को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपना पिता बताया है। फेसबुक पोस्ट में पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के प्रति अपनी भावना को सांसद संघमित्रा मौर्य ने लिखा है. उन्होंने पिता के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैं कुछ मांगू और पूरा न हो, ऐसे तो हालात नहीं, मैं पुकारुं और पापा न सुनें, इतने भी हम दूर नहीं।’ लिखा कि प्रधानमंत्री जी ने पिताजी को कहा था, ये बेटी अब हमारी बेटी है, ये बेटी हमने ले ली। कहा कि मेरे पिता मेरे अभिमान हैं, मेरे हीरो हैं। पार्टी अलग हो सकती है लेकिन पिता-पुत्री नहीं। पिता और बेटी का रिश्ता दुनिया का सबसे मजबूत रिश्ता है।’