मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे व अभिनेता अभिषेक बच्चन ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान नितिन गडकरी ने भारत में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मिशन का समर्थन करने के लिए बिग बी से समर्थन मांगा है। बता दें कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, भारत में ही प्रतिवर्ष लगभग 80 हजार लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं जो पूरी दुनिया में होने वाली कुल मृत्यु का 13 प्रतिशत है।
सड़क दुर्घटना के ज्यादातर मामले तो लापरवाही की वजह से होते हैं या फिर सड़क सुरक्षा जागरूरता की कमी की वजह से, यही वजह है कि सड़क सुरक्षा शिक्षा उतनी ही जरूरी है, जितनी रहने की अन्य बुनियादी आवश्यकताएं। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का उद्देश्य हर साल सड़कों पर मारे गए और घायल लोगों की संख्या को कम करने के लिए लोगों को सड़क सुरक्षा की जानकारी प्रदान करना है।
अमिताभ बच्चन कई साल से सामाजिक मुद्दों से जुड़े हुए हैं, जिनमें पल्स पोलियो अभियान, बालिकाओं की शिक्षा और स्वच्छ भारत अभियान शामिल हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन इन दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो केबीसी की शूटिंग में बिजी हैं।
इसके अलावा अमिताभ बच्चन की फिल्म ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। ब्रह्मास्त्र के बाद अमिताभ बच्चन बहुत जल्द विकास बहल की फिल्म गुड बाय में रश्मिका मंदाना, नीना गुप्ता और पावेल गुलाटी के साथ नजर आएंगे।