मेरठ। वेस्ट यूपी के कुख्यात माफिया योगेश भदौड़ा का एक ऑडियो व वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। 2013 से जेल में बंद योगेश भदौड़ा के वायरल वीडियो का मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गया है, जिसके बाद आईजी बस्ती ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मेरठ के भदौड़ा गांव के निवासी वेस्ट यूपी के कुख्यात माफिया योगेश भदौड़ा का वीडियो तथा ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। योगेश के गांव भदौड़ा की ग्राम प्रधान के पति द्वारा वायरल वीडियो के संबंध में ट्विटर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अवगत कराया गया, जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
वीडियो में योगेश भदौड़ा किसी होटल पर बैठकर फोन पर बातें कर रहा है। बताया जा रहा है कि वायरल ऑडियो में कोई शख्स योगेश भदौड़ा से 12 लख रुपए के बदले किसी की हत्या करने की बात कह रहा है. भदौड़ा ग्राम प्रधान ने रंजिश के चलते अपनी हत्या के जाने की आशंका जताई है.
उन्होंने इस पूरे मामले में मेरठ एसएसपी को भी अवगत कराया, इसके बाद सीओ सरधना इस मामले की जांच कर रहे हैं। इस बीच आईजी बस्ती आर के भारद्वाज ने भी वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले में योगेश भदौड़ा को लेकर जाने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ करवाई मानी जा रही है. उल्लेखनीय है कि योगेश भदौड़ा की पत्नी पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रही है. उसकी ग्राम प्रधान गुड्डी देवी के पति मंगल सेन के पक्ष से पुरानी रंजिश चली आ रही है, जिसके कारण दोनों पक्षों से कई उन लोगों की हत्या हो चुकी है।
योगेश को प्रदेश स्तर पर माफियाओं की सूची में शामिल किया गया है। 2013 से जेल में बंद योगेश भदौड़ा के खिलाफ रंगदारी, हत्या और फिरौती के कई मुकदमे दर्ज है। मेरठ की अदालत में उसके खिलाफ चल रहे मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाती है.