मेरठ. सिर्फ आधा सेकंड के हादसे ने बुजुर्ग की जिंदगी छीन ली। मेरठ के सरधना में 60 साल के मोबिन की छज्जा गिरने से मौत हो गई। मोबिन अपने जिगरी दोस्त से मिलने उसके घर गए थे। जब दोस्त के घर से वापस जाने लगे, तो दरवाजे के ऊपर बना छज्जा गिर गया।

घर जाने के लिए निकले थे मोबिन
मोबिन के दोस्त आरिफ अंसारी टेलर हैं। उनकी वाल्मीकि रोड पर दुकान है। रविवार को मोबिन अपने दोस्त आरिफ से मिलने वहां गए थे। दोनों दोस्त बैठ कर बातें कर रहे थे, तभी तेज बारिश होने लगी। बारिश के कारण मोबिन को घर जाने में देर हो गई।

जैसे ही बारिश रुकी, वह आरिफ की दुकान से निकलकर घर जाने लगे। दुकान से निकल कर मोबिन ने अपनी साइकिल उठाई। मगर, तभी दुकान के ऊपर बना छज्जा धड़ाम से मोबिन के ऊपर गिर गया। वह साइकिल के साथ आरिफ की दुकान के बाहर ही मलबे में दब गए। गर्दन की हड्‌डी टूटने से उसकी मौत हो गई।

हादसे में जा सकती थी कई जानें
मोबिन सरधना के हरलालपुरा में रहते थे। हादसा वाल्मीकि रोड पर मुस्कान टेलर शॉप के बाहर हुआ। यहां संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष धनपाल जैन की फैक्ट्री है। साथ ही रोशन लाल त्यागी की 4 दुकानें हैं। इनमें पारस टेंट हाउस, मुस्कान टेलर और सागर फूल वाले दुकान करते हैं। लोगों ने बताया कि दुकान के ऊपर बना छज्जा जर्जर हो चुका था। बारिश के कारण छज्जा और कमजोर हो रहा था। जिस तरह अचानक छज्जा गिरा है, उससे बाजार में और भी बड़ा हादसा हो सकता था।

मलबे से कट गई थी मोबिन की गर्दन
मोबिन के ऊपर गिरे छज्जे के कारण वहां खड़ी स्कूटी भी टूट गई। बताया गया है कि इस दौरान कई लोगों ने वहां से भागकर जान बचाई। मलबे में दबने से मोबिन की गर्दन कट गई थी।

इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। बाजार में सामने की दुकानों में लगे CCTV में पूरा हादसा रिकार्ड हो गया था। अब हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है।