नई दिल्ली. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो ट्वीट किया है और लोगों से एक सवाल किया है. वीडियो सीसीटीवी कैमरे का लगता है. वीडियो में एक शख्स बड़े जोखिम से बाल-बाल बचते दिखाई देता है. वीडियो बीती 26 जुलाई के 11 बजकर 10 मिनट, दिन मंगलवार का है. आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ”मैं वीकेंड को यह पता लगाने के लिए बिताने जा रहा हूं कि ब्रह्मांड इस आदमी को क्या संदेश भेज रहा था. अगर आप उसकी जगह होते तो क्या सोच रहे होते?”

दरअसल, वीडियो में एक शख्स हाथ में बंद छाता लिए सड़क से मजे में आता हुआ दिखाई देता है. जैसे ही वह किसी एटीएम जैसी जगह पर आने के लिए सड़क के किनारे नाले के ऊपर बने चबूतरे पर कदम रखता है, चबूतरा एकाएक धसक जाता है और शख्स नाले में गिरने से बाल-बाल बच जाता है. इस घटना के कारण शख्स की हवाइयां उड़ जाती है.

वीडियो में उसका चेहरा देखकर लगता है कि जैसे उसे समझ नहीं आया कि आखिर एकदम से यह क्या हो गया. शख्स कुछ देर जीभ निकाले और एक हाथ ऊपर उठाए वहीं खड़ा रहता है. तभी अंदर दो-तीन लोग बाहर निकलते हैं और शख्स उनसे आपबीती बताने लगता है. वे लोग नाले की ओर इशारा करते हुए और शख्स से बात करते हुए हंस रहे होते हैं.

शख्स के साथ घटी यह घटना किसी को भी सोचने पर मजबूर कर सकती है. शायद इसीलिए आनंद महिंद्रा ने लोगों से सवाल किया है. आनंद महिंद्रा की पोस्ट में एक यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा है कि यह घटना चेन्नई की है. उसने इसके लिए सरकारी भष्ट्रचार को जिम्मेदार ठहराया है. एक यूजर ने जवाब में एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक शख्स बारिश और जलजमाव के दौरान झूमते सड़क के किनारे नाले में औंधे मुंह गिर जाता है, फिर कुछ लोग उसे बाहर खींचते हुए दिखाई देते हैं.