मेरठ. मेरठ में गोकशी के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं। यहां भावनपुर और मुंडाली थाना क्षेत्र में लगातार गोकशी की घटनाएं हो रही हैं। उसके बाद भी पुलिस आरोपितों पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है। मंगलवार को दो अवशेष मिलने के बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गढ़ रोड पर जाम लगा दिया।

उनका कहना है कि बेसहारा पशुओं को पकड़ कर गोकशी की जा रही है। दो दिन पहले ही ग्रामीणों ने दो आरोपितों को पकड़कर भावनपुर पुलिस के हवाले किया था। दोनों आरोपित गोकशी के लिए बेसहारा पशुओं को ले जा रहे थे। मंगलवार को भी प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिले हैं, जिन्हें लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया। जिला पंचायत सदस्य दुष्यंत राणा के नेतृत्व में हिंदू संगठन के लोगों ने गढ़ रोड जाम कर दिया।

भावनपुर और मुंडाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को शांत किया। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस जुटी है। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि गोकशी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई भी की जाएगी।

सोमवार मेरठ के काशी टोल प्लाजा पर वीआईपी लेन से निकलने को लेकर कार सवार और टोल कर्मियों में मारपीट हो गई। कार सवार ने थाना पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत किया।।सोमवार को नोएडा निवासी कार्तिक अपनी कार से टोल प्लाजा पार कर रहे थे। कार्तिक ने अपनी कार वीआईपी लेन में घुसा दी।

इसी बात को लेकर कार्तिक शर्मा की टोल प्लाजा कर्मी योगेश से कहासुनी हो गई, उसके बाद भी कार्तिक शर्मा ने कार पीछे नहीं हटाई। तब टोल प्लाजा कर्मी योगेश ने अपने साथियों के साथ कार सवार को जमकर पीटा, जिसकी सूचना कार सवार पीड़ित ने परतापुर थाने में दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप का कहना है कि कार सवार की तहरीर पर फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों पक्षों को शांत कर दिया गया है।