अमेठी । जिले के थाना बाजारशुकुल अंतर्गत 10 दिन पूर्व सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से क्षुब्ध महिला ने कलक्ट्रेट पहुंचकर खुद पर केरोसिन छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। इससे पहले कि महिला खुद को आग लगा पाती लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाजरशुकुल थाना क्षेत्र निवासी महिला का आरोप है कि 8 मार्च को शाम लगभग 7 बजे वह घर से बाहर निकली थी। इस दौरान घात लगाए बैठे श्रवण यादव ने अपने कई साथियों के साथ उसे पकड़ लिया। जिसमें रामगोपाल यादव व सूरज यादव को पहचानती है।

उन्होंने उसे मारा पीटा, इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। उन लोगों ने महिला को शराब भी पिलाई और कान की बाली तथा गले का मंगलसूत्र और पैर की पायल छीन ली। इसके बाद महिला ने कोतवाली के सीयूजी नंबर पर फोन किया और अपनी घटना के बारे में पूरी जानकारी दी। वह सुबह थाने गई तो घटना को लेकर एक प्रार्थना पत्र थाने में दिया, जहां उसे दिन भर थाने में रखा गया और कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि तत्कालीन थाना अध्यक्ष ने रामगोपाल यादव और सूरज यादव को थाने भी बुलवाया लेकिन कोई कार्रवाई न करते हुए उन्हें वापस भेज दिया।

महिला ने गत 11 मार्च को एसपी तथा डीएम को भी प्रार्थना पत्र दिया था। सोमवार को एक बार फिर कलेक्ट्रेट पहुंची तथा कोई कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाते हुए स्वयं पर केरोसिन छिड़क लिया। मौके पर मौजूद एलआईयू के आरक्षी एवं अन्य लोगों ने महिला के हाथ से माचिस छीन ली। एंबुलेंस की सहायता से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।