मेरठ. वैवाहिक संबंध तोड़ने से क्षुब्ध बिचौलिये ने विवाहिता पर जानलेवा हमला कर दिया। महिला व स्वजन ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। बाद में आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।

शुक्रवार को पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। शुक्रवार को भटीपुरा निवासी सुमन पत्नी पवन थाने पहुंचीं। जहां उसने कार्यवाहक थाना प्रभारी नरेश कुमार को बताया कि पांच वर्ष पूर्व उसकी बेटी काजल की शादी गांव के ही देव काजला ने बुलंदशहर के तिसौना निवासी दीपक पुत्र सुनील से कराई थी। दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष काजल का उत्पीड़न करता था। जिस पर सुमन ने बेटी को अपने घर बुला लिया।

गत एक जून को गांव के गणमान्य लोगों ने दोनों पक्षों का फैसला करा दिया था, जिसमें सामान का लेनदेन हो गया। बताया गया कि इससे देव काजला नाराज रहने लगा। आरोप है कि 06 जुलाई को देव काजला अपने भाई शिवम के साथ तमंचे व कारतूस लेकर उसके घर पहुंचा और पति से मारपीट कर फायरिंग की।

इस दौरान सुमन ने दरवाजा बंद कर लिया। जिससे परिवार हताहत होने से बाल-बाल बचा। पीड़िता का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद पुलिस आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर रही है। उधर, कार्यवाहक प्रभारी नरेश कुमार का कहना है कि आरोपितों के घर दबिश दी गई लेकिन आरोपित फरार हो गए। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।