मेरठ. एके-47 और 1300 कारतूस बरामदगी के मामले में आरोपित अनिल बंजी खतरनाक अपराधी है। उसने प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर एक दो नहीं, बल्कि तीन शस्त्र लाइसेंस जारी करा लिए थे। वह इन हथियारों से दहशत फैलाता था। पुलिस ने अनिल के तीनों असलाह के लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेज दी है। साथ ही जिला जेल में उससे पूछताछ की गई है। उसकी दोस्त प्रोफेसर आरती भटेले के खिलाफ कोर्ट से कुर्की वारंट लेने की तैयारी चल रही है।

पांच अप्रैल को शामली के थानाभवन में पुलिस ने चेकिंग के दौरान अनिल उर्फ पिंटू से एके-47 और 1300 कारतूस बरामद किए थे। पूछताछ में पिंटू ने बताया था कि हथियार और कारतूस की यह खेप अनिल बंजी ने उसके पास रखी थी। अनिल ने एके-47 को बाराबंकी जेल में बंद कुख्यात अपराधी संजीव जीवा से खरीदा था। अनिल बंजी फिलहाल कृषि विवि के वेटनरी कालेज के डीन डा. राजबीर सिंह पर हुए जानलेवा हमले के आरोप में जेल में बंद है। अनिल बंजी ने कालेज की प्रोफेसर आरती भटेले के साथ मिलकर डीन राजबीर पर हमला कराया था।

बुधवार को दौराला पुलिस ने अनिल बंजी से जेल में पूछताछ की। इंस्पेक्टर दौराला ने बताया कि 32 बोर की पिस्टल, 32 बोर का रिवाल्वर और एक बंदूक का लाइसेंस अनिल बंजी के नाम है। पुलिस ने इनकी निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेज दी है। साथ ही अनिल के परिवार को नोटिस दिया है कि लाइसेंसी हथियारों को थाने में जमा कराया जाए। — अनिल बंजी के तीनों लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी गई है। साथ ही डीन पर हमले की आरोपित प्रोफेसर आरती भटेले की गिरफ्तारी को जानकारी जुटाई जा रही है। उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी की जा रही है। विनीत भटनागर, एसपी सिटी