नई दिल्ली. किस सितारे को कितनी फीस मिलती है ये हर कोई जानना चाहता है. लेकिन हाल में ऐसी खबर आई है जिसे जानने के बाद आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी. खबरों की मानें तो मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं.
हमारी सहयोगी वेब साइट बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार रुपाली गांगुली ने अपनी फीस बढ़ा दी है. पहले वो एक दिन के डेढ़ लाख रुपये चार्ज करती थीं. लेकिन अब उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है. खबरों की मानें तो अब एक्ट्रेस एक दिन के 3 लाख रुपये चार्ज करती हैं. रुपाली फीस बढ़ाने के बाद टीवी की सबसे ज्यादा हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं. ऐसे में इतना तो तय है कि शो की पॉपुलैरिटी के अलावा रुपाली की एक्टिंग और मेहनत की वजह से वो ये अचीवमेंट डिजर्व करती हैं.
अनुज कपाड़िया और वनराज शाह की बात करें तो इन दोनों को हर दिन के 1.5 लाख रुपये मिलते हैं. ये वो रकम है जो रुपाली को फीस बढ़ाने से पहले मिलती थी. ऐसे में इतना तो तय है कि रुपाली ने अपनी फीस बढ़ाकर कई सितारों को फीस की रेस में पीछे छोड़ दिया है. यहां तक कि शो में नजर आने वाले को-स्टार्स को भी.
रुपाली गांगुली ने टीवी की दुनिया में कदम ‘सुकन्या (2000)’ सीरियल से रखा था. उसके बाद वह 2003 से 2005 तक संजीवनी में डॉक्टर सिमरन के किरदार में भी नजर आईं और खूब लोकप्रियता हासिल की. 2004 से 2006 के बीच आए ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में उनकी मोनिषा साराभाई के किरदार ने तो उन्हें लोकप्रियता को बुलंदियों पर पहुंचा दिया. रुपाली गांगुली काव्यांजलि और कहानी घर घर की में भी नजर आ चुकी हैं.