नई दिल्ली. देश में किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए भारत सरकार हर साल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। वहीं क्या आपको पता है भारत सरकार किसानों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक शानदार स्कीम का संचालन कर रही है। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना है। इस स्कीम के अंतर्गत किसानों को हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन दी जा रही है। देश में कई किसान ऐसे हैं, जिनके पास उम्र के एक पड़ाव पर आमदनी का कोई स्रोत नहीं होता। ऐसे में उनके समक्ष जीवन में गुजर बसर करने के लिए कई तरह की आर्थिक दिक्कतें परेशान करने लगती हैं। इसी को देखते हुए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना को शुरू किया। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से –
भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी स्कीम में देश के आर्थिक रूप से गरीब किसान जिनकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है, वो आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में किसान जिस उम्र में आवेदन करता है। उसी के आधार पर उनको 55 से लेकर 200 रुपये का निवेश करना होता है।
अगर किसान 18 साल की उम्र में इस स्कीम में आवेदन करता है। ऐसे में उनको हर महीने 55 रुपये का निवेश करना होगा। वहीं 40 की उम्र में आवेदन करने पर हर महीने 200 रुपये निवेश करना होता है।
किसान की उम्र जब 60 वर्ष हो जाती है। उसके बाद उनको हर साल 36 हजार (हर महीने 3 हजार) रुपये की पेंशन मिलती है। स्कीम में इस बात का उल्लेख किया गया है कि अगर दुर्भाग्यवश किसान की मृत्यु हो जाती है। ऐसे में किसान की पत्नी को हर महीने 1500 रुपये की पेंशन मिलती है।
इस स्कीम में वही किसान आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम भूमि है। इस स्कीम के अंतर्गत देश के छोटे और सीमांत किसानों को ही पात्र माना गया है।