लखनऊ. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने कुछ समय पहले एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के पदों पर भर्तियों का विज्ञापन प्रकाशित किया था. इन पदों पर आज यानी 19 अगस्त 2022 दिन शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो यूपीपीसीएल के इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – upenergy.in

यूपीपीसीएल के इन पदों पर आवेदन आज से शुरू हुए हैं और इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 12 सितंबर 2022. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के कुल 1033 पद भरे जाएंगे.

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करना जरूरी है. इसके साथ ही उसे हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट के हिसाब से टाइपिंग भी आनी चाहिए. इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 40 साल तय की गई है.

इन पदों पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा, जिसका आयोजन अक्टूबर महीने के दूसरे हफ्ते में किया जाएगा. परीक्षा तारीख अभी साफ नहीं की गई है. लिखित परीक्षा के बाद कैंडिडेट्स को टाइपिंग टेस्ट देना होगा. इसके बाद ही उसका चयन अंतिम होगा.

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 1180 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 826 रुपए शुल्क भरना होगा. वहीं पीएच कैंडिडेट्स को 12 रुपए की राशि शुल्क के रूप में देनी होगी.