निया में परिवार और रिश्तेदार तो हमें जन्म से मिलते हैं. लेकिन अपने दोस्तों को हम खुद ही चुनते हैं. हमारी कई ऐसी बातें होती हैं जो हम अपने परिवार के लोगों से नहीं कह पाते हैं, लेकिन उन बातों को हम दोस्तों से खुल कर शेयर करते हैं. हम अपने दोस्तों पर आंख बंद करके भरोसा करते हैं और अपने कई राज भी उन्हें बता देते हैं. इसलिए आपको दोस्त हमेशा सोच-समझ कर बनाने चाहिए.
आप अपने दोस्तों से इतना करीब हो जाते हैं कि उनके एक्शन का आप पर बहुत फर्क पड़ता है. आज हम आपको 8 ऐसी क्वालिटी बता रहे हैं जो सच्चे दोस्तों में होनी चाहिए.
बनावट और शो ऑफ से रहते हैं दूर: सच्चे दोस्त हमेशा शो ऑफ से दूर रहते हैं. आप जैसे हैं उसी तरह से आपको स्वीकार करते हैं. वह आपकी कमियों को आपसे बताते हैं और उसे सुधारने में आपकी मदद करते हैं.
सुख-दुख में देते हैं साथ: मुसीबत के समय ही सच्चे दोस्त की पहचान होती है. वफादार दोस्त मुसीबत के समय हमेशा आपके साथ खड़े होते हैं और प्रॉब्लम को सॉल्व करने में आपकी मदद करते हैं. तो कुछ दोस्त ऐसे भी होंगे जो आपको प्रॉब्लम में देखकर आपसे दूरी बना लेंगे.
सही सलाह देते हैं: वफादार दोस्त आपको हमेशा गलत लोगों और गलत चीजों से बचाते हैं. वह आपकी हर बात को ध्यान से सुनते हैं और आपको सही सलाह देते हैं.
दूसरों से कभी आपकी बुराई नहीं करते: आपके सच्चे दोस्त कभी भी आपकी बुराई किसी दूसरे से नहीं करते हैं. अगर आपकी कोई बात उन्हें बुरी लगती है तो वह आपसे इस बारे में बात करते हैं और उस समस्या को सॉल्व करने की कोशिश करते हैं.
एक-दूसरे पर भरोसा: दोस्ती भरोसे की नींव पर टिकी होती है. अगर आपके दोस्त सच्चे हैं तो वो आंख बंदकर आप पर भरोसा करेंगे और आपको भी आपके दोस्त की हर बात पर विश्वास होगा.
आपके राज सुरक्षित रखते हैं: आपके वफादार दोस्त आपकी शेयर की हुई पर्सनल बातों को हमेशा अपने तक ही रखते हैं और कभी किसी दूसरे से शेयर नहीं करते हैं.
आपसे कॉम्पटीशन नहीं करते: अगर आपके दोस्त आपकी सफलता से खुश होते हैं. आपसे लिए कभी जलन की भावना नहीं रखते. आपके साथ प्रतिस्पर्धा की सोच नहीं रखते हैं तो आप खुद को लकी समझ सकते हैं.
आपके लिए हमेशा समय निकालते हैं: दोस्त कितने भी व्यस्त क्यों न हों, वे हमेशा अपने व्यस्त शेड्यूल से आपके लिए समय निकाल ही लेंगे. अगर ये सब आदतें आपके दोस्त में हैं तो आप यह मान सकते हैं कि आपके पास सच में वफादार और सच्चे दोस्त हैं और आप बहुत लकी है.