नई दिल्ली. अरिजीत सिंह बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर हैं. उनके गाने जेहन को सुकून देते हैं. अरिजीत ने कई सुपरहिट गाने गाए हैं, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया है. आज अरिजीत सिंह अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर अरिजीत सिंह की पर्सनल लाइफ पर नजर डालते हैं.

अरिजीत ने रचाई दो शादियां
अरिजीत सिंह बेहद सिम्पल और निजी इंसान हैं. वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा बात नहीं करते हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि अरिजीत सिंह ने दो शादियां रचाई हैं. उनकी पहली शादी एक साल भी नहीं चल पाई थी. पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद उन्होंने बचपन की दोस्त को अपना हमसफर बना लिया, जो एक बच्चे की मां थीं.

एक साल भी नहीं चली पहली शादी
हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, अरिजीत ने साल 2013 में म्यूजिक शो में अपनी को-कंटेस्टेंट से शादी रचाई थी. हालांकि, ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और फिर दोनों ने उसी साल अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए. हालांकि, अरिजीत सिंह की पहली पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर कोई भी तस्वीर नहीं है और वह इस शादी के बारे में बात भी नहीं करते हैं.

बचपन की दोस्त को बनाया हमसफर
इसके बाद अरिजीत सिंह ने अपने बचपन की दोस्त कोयल रॉय से साल 2014 में शादी कर ली. कपल ने बंगाली रीति-रिवाजों के साथ सीक्रेट तरीके से शादी रचाई, जिसकी भनक कई सालों तक लोगों को नहीं लगी. दिलचस्प बात ये है कि दोनों की ये दूसरी शादी है. कोयल रॉय को अपनी पहली शादी से एक बेटी भी है.

पर्सनल लाइफ को लेकर नहीं करते हैं बात
अरिजीत सिंह ने एक बार ‘फिल्मफेयर’ को दिए एक इंटरव्यू में अपनी शादी को मीडिया की नजरों से दूर रखने के पीछे की वजह बताई थी. अरिजीत सिंह ने कहा था, ‘हमने बहुत समय पहले शादी की थी, लेकिन हमने इसे अब एक समारोह के साथ आधिकारिक कर दिया है. मेरे जीवन में बहुत सारी परेशानियां थीं. मैं अलगाव के दौर से गुजर रहा था. मैं बहुत चीजों से गुजर चुका हूं. मैं फिर उस दौर से नहीं गुजरना चाहता हूं, तो इस पर अब बात नहीं करते हैं.